रामगंजमंडी शहर की रैदास कॉलोनी में पूजा के दौरान जलाए गए दीपक की लौ भभकने से एक मकान में भीषण आग लग गई। आग की इस घटना में मकान में रखा सामान जलकर राख हो गया, जिससे करीब पांच लाख रुपए का नुकसान होना बताया जा रहा है। सूचना मिलने पर नगर पालिका की अग्निशमन टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची।