बड़वाह: बड़वाह: नर्मदा तट पर श्रीराम भक्त प्रभातफेरी मंडल का ग्यारहवें माह में स्वच्छता अभियान
मध्यप्रदेश के बड़वाह नावघाट खेड़ी स्थित नर्मदा तट पर रविवार को श्रीराम भक्त प्रभातफेरी मंडल ने अपने ग्यारहवें माह मे प्रवेश कर स्वच्छता अभियान मे चलाया है।मां नर्मदा के जल को स्वच्छ निर्मल बनाए रखने के उद्देश्य से चलाए जा रहे निरंतर साप्ताहिक स्वच्छता अभियान में पर्यावरण को शुद्ध रखना और लोगों में जागरूकता फैलाना है।