सशस्त्र सीमा बल 22वीं वाहिनी महराजगंज द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रमों के तहत झूलनीपुर व पतलहवा समवायों में 21 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण का उद्घाटन कमांडेंट शक्ति सिंह ठाकुर ने किया। कुल 30 युवतियाँ प्रशिक्षण लेंगी। कार्यक्रम में उप कमांडेंट महावीर भामू सहित SSB अधिकारी व ग्राम प्रतिनिधि मौजूद रहे।