रतना निवासी शुभम राणा का शव बुधवार शाम 4 बजे गांव पहुंचते परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया। बताया कि मृतक रायपुर में निर्माणाधीन इमारत में कारपेंटर का काम करता था और बीते 5 जनवरी की सुबह मृतक के साथी मजदूरों ने शुभम का क्षत-विक्षत शव इमारत के नीचे पड़ा देखा था। इधर मृतक के परिजनों ने शुभम की हत्या होने की बात कहते समुचित जांच व कार्रवाई की मांग की है