मिलक: मिलक कोतवाली क्षेत्र के जंगल में बॉयलर ढक्कन की भाप से चार मजदूर झुलसे, CHC मिलक में भर्ती, पुलिस का रेस्क्यू जारी
Milak, Rampur | Jan 8, 2026 कोतवाली मिलक क्षेत्र के जंगल में बॉयलर ढक्कन की भाप से चार मजदूर झुलस गए हैं, जिनको उपचार के लिए मिलक कोतवाली कोतवाल पुष्कर सिंह ने सामुदायिक केंद्र मिलक में भर्ती करवाया है। घटना गुरुवार की दोपहर 1:30 बजे की बताई जा रही है घटना के फौरन बाद मौके पर पहुंची दमकल और SHO टीम ने अन्य के फंसे होने की शंका जताते हुए रेस्क्यू चलाया है। पुलिस के अफसर जांच कर रहे हैं।