डुमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत नटावल ग्राम के आगे पहाड़ी क्षेत्र के पास मंगलवार देर रात एक भीषण सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई।मृतक की पहचान कांजी गांव निवासी अंजलैश मिंज (26 वर्ष), पिता भक्ति मिंज के रूप में की गई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार अंजलैश मिंज मंगलवार की रात बाइक से कहीं जा रहे थे।इसी दौरान नटावल ग्राम के आगे पहाड़ी इलाके में दुर्घटना हुवा।