झुंझुनूं जिले के चिड़ावा व पिलानी शहर शनिवार को कोहरे की आगोश में लिपटे नजर आए। सर्द हवाओं ने आम जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। शीत लहर के प्रकोप से लोग ठिठुरते नजर आए। पिलानी में न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियन दर्ज किया गया है। घने कोहरे के चलते सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए। वाहन चालकों को लाइटें जलाकर अपना सफर तय करना पड़ रहा है।