आजादी के बाद पहला बार गवरलेटवा गांव में बना सड़क , ग्रामीणों में हर्ष। पलामू जिले के विश्रामपुर विधान सभा क्षेत्र के ऊंटारी रोड प्रखंड में स्थित लुंबा सतबहिनी पंचायत के गवरलेटवा गांव में आजादी के बाद पहली बार ग्रामीणों को सड़क नसीब हुई है , विधायक मद के फंड से गवरलेटवा गांव निवासी कामेश्वर बैठा के घर से लठिया नदी तक लगभग 1 किलोमीटर में चार लाख के लागत से बन