रविवार दोपहर 12 बजे मिली जानकारी के मुताबिक शामली जिले के गढ़ीपुख्ता कस्बे के मोहल्ला सुभाषपुरी निवासी 24 वर्षीय शिवम की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। परिजनों के मुताबिक मोहल्ले का ही एक युवक शिवम को शनिवार की रात घर से बुलाकर झिंझाना ले गया था और मृत अवस्था में घर छोड़ गया। मामले में पिता विनोद ने गढ़ीपुख्ता थाने पर शिकायत की है।