गोह: भालुहार के मजदूर की गुड़गांव में हुई मौत, गांव में पसरा मातम
Goh, Aurangabad | Nov 22, 2025 उपहारा थाना क्षेत्र के भलुआर गांव के एक मजदूर का निधन दिल्ली के नीजी अस्पताल में हो गया। शनिवार को जैसे ही मृतक का शव गांव पहुंचा तो पूरे गांव में मातम पसर गया। विदित हो कि भलुआर गांव निवासी स्व. सर्फुद्दीन अंसारी का 45 वर्षीय पुत्र रागीब अंसारी दिल्ली के गुड़गांव स्थित एक कंपनी में मजदूरी करता था। गुरुवार को अचानक काम के दौरान बेहोश हो गया।