परैया: अमोखर में गैस सिलिंडर से निकली आग, घर का सारा सामान और टेंट हाउस का हज़ारों का सामान जलकर राख
Paraiya, Gaya | Nov 27, 2025 अमोखर में गैस सिलिंडर में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया। घटना बुधवार रात की है। पीड़ित मिथलेश दास ने बताया कि उनके घर में टेंट हाउस का सामान रखा हुआ था। गैस सिलिंडर की आग से 25 कंबल, 10 दर्री, 1 एंड्रोइड मोबाइल, 1 साउंड मीक्चर मशीन, खाद्यान्न के अलावा कपड़े जलकर राख हो गए। घटना की सूचना के बाद अग्निशमन विभाग ने घटना स्थल पहुंच कर आग पर काबू पाया।