ओखलकांडा: ओखलकांडा ब्लॉक के ग्रामीणों ने ओखलकाडां तल्ला तोक ईजर चक्की के पास से नदी तक रोड डलवाने के लिए सौंपा प्रस्ताव
ओखलकांडा ब्लॉक के ग्रामीणों ने विधायक राम सिंह कैडा़ से ओखलकाडां तल्ला तोक ईजर चक्की के पास से नदी तक रोड डलवाने के संबंध में विधायक को प्रस्ताव सौंपा। कहा कि रोड के ना होने से ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ता है।