महावन: थाना फरह के समीप अज्ञात वाहन ने व्यक्ति को मारी टक्कर, हुई मौत, मृतक की पहचान नहीं हो सकी, पुलिस ने फोटो किए वायरल
दिल्ली आगरा राष्ट्रीयराजमार्ग थाना फरह के गांव फतिहा के समीप एक व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी पुलिस ने पहचान के काफी प्रयास किया परंतु उसकी कोई पहचान नहीं हो सकी पुलिस ने फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर सबको पोस्टमार्टम में रखवा दिया है जिससे मृतक की पहचान की जा सके फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी। मृतक के पास एक कबाड़ा का कटा मिला है।