फलोदी के निकट नेशनल हाईवे 11 एका चौराहा पर एक ट्रोला पलट जाने से चालक सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। लोहे के पाइपों से भरा ये ट्रोला कांडला मेघा हाईवे के रास्ते फलोदी के एका चौराहा से बीकानेर की ओर जाना बताया जा रहा है। ट्रोला पलटते ही राहगीरों द्वारा चालक सहित खलासी को तुरंत प्रभाव से जिला अस्पताल फलोदी ले जाया गया।