हिण्डौन: 2 बाइकों की आपस में भिड़ंत और आवारा सांड से हादसे में 3 लोग घायल, हिण्डौन जिला अस्पताल में उपचार जारी
हिंडौन में 2 अलग अलग सड़क हादसों में 3 लोग गंभीर घायल हो गए। घायलों के परिजनों ने बुधवार को बताया कि निमरीपुरा निवासी 2 युवक बाइकों से हिण्डौन से गांव जाने के दौरान आपस में दोनों की बाइकों की भिडंत में निमरीपुरा निवासी इंद्रर व ऋषि घायल हो गए। जबकि 1अन्य बाइक के सामने आवारा सांड आने से मुनेश निवासी कुंजेला घायल हो गए जिनका हिण्डौन अस्पताल में इलाज जारी है।