जयनगर कमलारोड परिसर के क्षेत्र में जाम की समस्या बरकरार ,इसी बीच चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी द्वारा ट्रैफिक पुलिस पिकेट आस पास लोहे का घेरा बंदी किया गया है ।घेराबंदी उपरांत और जाम की समस्या बनी हुई है ।कोई सुधार नही हुआ है इससे पूर्व भी जाम से सम्बंधित SDO जयनगर को लिखित आवेदन दिया गया था