भदोही: MBS अस्पताल में इलाज कराने आये मरीज के तीमारदार ने मरीज को दिये जाने वाले खाने को लेकर उठाया सवाल
अस्पताल में भर्ती मरीज के तीमारदार ने महाराजा बलवन्त सिंह अस्पताल के खाने पर उठाया सवाल। कहा कि ढंग से नहीं मिल रहा खाना। एक रोटी, थोड़ा सा चावल, नाश्ता है या खाना मरीज के लिए पूर्ण नहीं है। ठण्ड को लेकर कहा कि ब्लोअर आदि सरकार से मुहैया कराया गया है, लेकिन मरीज़ के पास नहीं लगा।