कोटकासिम: बीबी रानी माता के मेले में करीब 5 महिलाओं की तोड़ी गई चेन, CCTV कैमरे में क़ैद हुई चेन तोड़ते हुए एक युवती
मुख्य मंदिर में भीड़भाड़ के दौरान सीसीटीवी फुटेज में एक युवती एक महिला के चैन तोड़ते साफ दिखाई दे रही है ,सुषमा देवी पत्नी सुबह सिंह यादव माजरा मेहनिया वाले बीबीरानी की ढाई तोला वजनी सोने की चैन माता के दर्शन के वक्त सुबह 9 बजकर 53 मिनट तोड़ी गई (सीसीटीवी के अनुसार)