बेगू थाना क्षेत्र के मांडना के पास हुए सड़क हादसे में चार जनों की हुई मौत 10 जने गंभीर रूप से हुए घायल सोमवार सुबह 11:00 बजे मिली जानकारी। मिली जानकारी के अनुसार एनएच 27 चित्तौड़गढ़ कोटा मार्ग पर मांडना के पास हुए सड़क हादसे में चार जनों की हुई मौत 10 जने हुए घायल। बेगू विधायक डॉक्टर सुरेश धाकड़ की मौजूदगी में बेगू एसडीएच चारों शवों का पोस्टमार्टम किया गया।