ठाकुर गंगटी प्रखंड क्षेत्र के कुसुंबा मिशन में प्रभु यीशु के जन्मदिवस पर 24 दिसंबर बुधवार को 7:00बजे बनाया गया आकर्षक चरणी,बेहतर ढंग सजाया गया गिरजाघर। फादर सिलजो,सिस्टर मेरी आदि ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक वर्ष क्रिसमस के अवसर पर प्रभु यीशु का जन्म दिवस धूमधाम से मनाई जाती रही है।सैकड़ो ईसाई धर्मावलंबी होते हैं शामिल।प्रार्थना सभा में लेते हैं भाग