दुमका जामताड़ा मुख्य सड़क मार्ग जामा थाना क्षेत्र जामा प्रखंड अंतर्गत बिचकोड़ा गांव के पास एक अनियंत्रित ट्रक एक अधेर को टक्कर मार दी।जिससे गंभीर रूप से अधेर घायल हो गया।इस दौरान ट्रक धक्का मार कर भाग रहा था स्थानीय लोगों ने जामा थाना को सूचना देकर ट्रक को जप्त करवाया।घायल पूरणा सोरेन बिचकोड़ा गांव का ही रहने वाला है।घायल को गुरुवार 3 बजे भेजा गया अस्पताल।