चरखी दादरी: बाढड़ा के सरकारी बीज केंद्र पर पहुंचा गेहूं का बीज, किसानों की उमड़ी भीड़
बाढड़ा के सरकारी बीज बिक्री केंद्र पर मंगलवार को गेहूं का बीज पहुंचा। गेहूं बीज का इंतजार कर रहे काफी किसान बीज लेने के लिए पहुंचे। बीज बिक्री केन्द्र प्रभारी ने बार बार लाईनें बनाकर बड़ी मुश्किल से पर्ची बनाकर सीधे ट्रक से ही बीज वितरण किया।