रविवार 5 बजे मिली जानकारी के अनुसार मासलिया प्रखंड क्षेत्र के मसानजोर पंचायत के मसानजोर,गोलबंधा,मसानजोर, बडाचापुड़िया आदि गांव में रहने वाले आदिवासी समुदाय के लोगो ने रविवार को टोली बनाकर अपने परंपरागत वाद्य यंत्रों को बजाते हुए व गीत गाते हुए घर-घर जाकर गाय, बैलों को जगाया और तेल,सिंदूर आदि पूजन सामग्री लेकर पूजन करते हुए सागुन सोहरा पोरोब के तीसरे दिन...