रायपुर तहसील क्षेत्र के चंवली बांध की बायीं मुख्य नहर के टेल क्षेत्र के सुवांस गांव में नहर का पानी व्यर्थ बह रहा है। सुवांस के किसान हुकुम सिंह ने बताया कि पिछले दस दिनों से बायीं मुख्य नहर का पानी व्यर्थ बह रहा है। जिससे टेल क्षेत्र के सुवांस के खेतों में पानी भरने से धनिए की फसल खराब हो रही है। किसानों ने विभाग से नहर में जलप्रवाह रोकने की मांग की है।