इनायतनगर गंजहाट निवासी का का एक महिला सड़क दुर्घटना में मौत ,एक जख्मी। मृतक नजमा खातून और पति मोहम्मद शमीम दोनों दिल्ली स्थित एक कंपनी से अपना डेरा जा रहा था कि पीछे एक डम्फर गाड़ी ने जोड़दार धक्का मार दिया जिससे पत्नी का घटना स्थल पर ही मौत हो गया वही पति जख्मी हो गया । इधर बुधवार की दोपहर 3 बजे गांव में आया शव ।