बथनाहा प्रखंड अंतर्गत सोनमा गांव के युवा किसान राजा कुमार ने शहर की मामूली नौकरी छोड़कर खेती को अपनाकर मिसाल कायम की है। कभी 5–6 हजार रुपये की नौकरी में 14 घंटे काम करने वाले राजा गांव लौटे और पिता के 20 साल के खेती अनुभव में आधुनिक सोच जोड़ी। सब्जियों की वैज्ञानिक खेती से परिवार की सालाना आय 4–5 लाख से बढ़कर 10–12 लाख रुपये हो गई। अगेती ब्रोकली, गोभी, परवल,