नौतनवा: कुरहवा घाट से 16 बोरी लावारिस खाद की खेप बरामद
संपतिहा चौकी प्रभारी जयप्रकाश सिंह ने बुधवार को 3 बजे क्षेत्र के सीमावर्ती गांव कुरहवा घाट से लावारिस हालत में रखी 16 बोरी यूरिया बरामद कर उसे जब्त कर लिया। थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव ने बताया कि बरामद खाद को आगे की कार्रवाई के लिए कस्टम कार्यालय नौतनवा को सुपुर्द कर दिया गया।