मांट के निकट भांडीरवन को राधा कृष्ण की विवाह स्थली माना जाता है,मान्यता है कि खुद ब्रम्हा जी ने यहां राधा कृष्ण का विवाह संपन्न कराया था,मान्यता है कि यहां भगवान ने मधुकरी मांग कर खाई थी, यही कारण है कि वर्ष भर देश भर के श्रद्धालु यहां आते हैं, भांडीरवन के विभिन्न मंदिरों के दर्शन के साथ साथ श्रद्धालु मधुकरी प्रसाद मांगना नहीं भूलते।