पाकुड़िया के चौकीशाल के व्यवसाय मंटू कुमार भगत के पुत्र उज्जवल कुमार भगत अपने दुसरे प्रयास मे सीए बनने मे सफलता पाई है । सीए बन उज्जवल ने पाकुड़िया समेत पाकुड जिले का नाम रोशन किया है । मैट्रिक में 93 और इंटर मे 88 प्रतिशत अंक से उत्तीर्ण होकर उच्च शिक्षा सीए की पढाई के लिए कोलकाता चले गये ,सोमवार 4 बजे कहा कि मेरी सफलता का श्रैय माता-पिता गुरू को दिया है ।