बांधवगढ़: 69वीं राष्ट्रीय शालेय 14 वर्ष बालक फुटबॉल प्रतियोगिता की तैयारी पूरी, कलेक्टर ने ग्राउंड का जायजा लिया
69 वी राष्ट्रीय शालेय 14 वर्ष बालक फुटबाल प्रतोयोगिता का शुभारंभ 1 दिसंबर यानी कल से किया जाएगा। प्रतियोगिता मे 33 राज्यों के 693 प्रतिभागी भाग लेगे तथा 40 आफिसियल्स एवं 60 स्थानीय आफिसियल्स भाग लेगे फुटबॉल खेल प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन, सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह ने संयुक्त रूप से भरौला क्रीड़ा परिसर निरीक्षण किया किये।