कांकेर: कांकेर में सामाजिक असंतुलन पर उबाल, जनजातीय संस्कृति की रक्षा को सर्व समाज का ऐलान, कल होगा शांतिपूर्ण आंदोलन
जनजातीय संस्कृति की रक्षा और बढ़ते सामाजिक असंतुलन के विरोध में सर्व समाज ने आज शनिवार को दोपहर 3 बजे सरकार से ठोस कार्रवाई की माँग की है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सर्व समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि बस्तर और कांकेर क्षेत्र में धर्मांतरण से जुड़ी गतिविधियों के कारण ग्राम परंपराएँ टूट रही हैं और सामाजिक ढांचा कमजोर हो रहा है।