सिडकुल क्षेत्र में कुछ लोग आपस में लड़ाई झगड़ा कर और हुड़दंग कर रहे थे। सूचना मिलते ही सिडकुल पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया। पुलिस के समझाने पर भी जब सब नहीं माने तो, थाने लाया गया और उनके खिलाफ शांतिभंग की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने दोबारा से हुड़दंग करने पर कड़ी कार्रवाई की सख्त हिदायत दी है।