शाहनगर: बाइक हादसे में रमगढ़ा निवासी युवक गंभीर रूप से घायल, राहगीरों ने दिखाई मानवता, तुरंत अस्पताल पहुंचाया
रमगढ़ा निवासी 40 वर्षीय संतु चौधरी आज सोमवार दोपहर करीब 1 बजे घर लौट रहे थे, तभी अचानक शाहनगर टीवीएस एजेंसी के पास सड़क पर एक व्यक्ति के आ जाने से बाइक का संतुलन बिगड़ गया और बाइक फिसल गई। हादसे में संतु चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गए और सड़क पर ही तड़पते रहे।