उनियारा: उनियारा पुलिस थाना में कार्यरत हैड कांस्टेबल रामूलाल की मौत से शोक
Uniara, Tonk | Nov 19, 2025 उनियारा पुलिस थाना में कार्यरत हैड कांस्टेबल रामूलाल मीणा की दुर्घटना में मौत पर पुलिस महकमे में शौक था गया। बुधवार को शाम 7 बजे प्राप्त जानकारी अनुसार हैड कांस्टेबल रामूलाल मीणा उनियारा में ट्राफिक पुलिस में कार्यरत था। जो तीन दिन पूर्व निवाई क्षेत्र में दुर्घटना में घायल हो गया था।