अवगत कराया गया कि भारत पैट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड अपने ग्राहको की सेवा व सुरक्षा के लिये पूर्णतः प्रतिबध है। इसिलिये इन नये सिलेंडरो का खाली का वजन लगभग 6 किग्रा० है, जिससे किसी को भी इसे उठाने मे आसानी रहती है, तथा आग लगने पर फटता भी नही है। इसके साथ ही इस नये सिलेंडर मे शेष बची गैस की मात्रा का भी पता चलता रहता है, 21 दिसंबर को 5:00 जानकारी प्राप्त हुई