दाउदनगर: मौलाबाग सूर्य मंदिर के पास स्थित सामुदायिक भवन में दाउदनगर महोत्सव कमिटी की बैठक हुई, दो दिवसीय आयोजन की समीक्षा की गई
चार-पांच जनवरी को संपन्न हुए दाउदनगर महोत्सव की समीक्षा हेतु महोत्सव कमिटी की बैठक अध्यक्ष डॉ संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में रविवार की शाम 4:00 बजे मौलाबाग सूर्य मंदिर के पास स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित की गई। बताया गया कि समीक्षा करते हुए यह चर्चा की गई कि किन क्षेत्रों में बेहतर कार्य हुआ और किन कमियों को भविष्य में दूर किया जाना आवश्यक है।