राघोपुर: हिम्मतपुर गांव में भीषण आग, वार्ड-2 में पांच घर जलकर राख, ग्रामीणों ने मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
रुस्तमपुर थाना क्षेत्र के रुस्तमपुर पंचायत अंतर्गत हिम्मतपुर गांव में गुरुवार की देर रात अचानक लगी आग ने तांडव मचा दिया। वार्ड संख्या-2 में लगी इस भीषण आग में कुल पांच घर देखते ही देखते जलकर राख हो गए। आग लगते ही चीख-पुकार मच गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए। ग्रामीणों ने मोटर पंप और चापाकल की मदद से आग बुझाने का प्रयास शुरू किया।