मध्य प्रदेश रायसेन जिला उदयपुरा विधानसभा के अंतर्गत बोरास रेत घाट में अमावस्या के दिन सुबह 9:00 से शाम 5 के बीच में बड़ी संख्या में उदयपुरा विधानसभा क्षेत्र के भक्तों द्वारा मां नर्मदा घाट पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाई पूजा पाठ कियाहै पुरानी परंपरा निभाते हुए आस्था की डुबकी लगाई गई है , बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक पहुंचे थे जानकारी हमने ली शुक्रवार को।