भाटापारा: भाटापारा में 10 से 13 दिसंबर तक 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन, तैयारी चरम पर है
भाटापारा में शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में 10 दिसंबर से 13 दिसंबर तक108 कुंडी गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया है जिसकी तैयारी चरम पर है व्यापक तैयारी भाटापारा सहित आसपास क्षेत्र एवं समूचे गायत्री परिवार के द्वारा जोर-जोर से जारी है भव्य रूप से यह महायज्ञ यहां पर संपन्न होगा,आज बुधवार सुबह 8 बजे गायत्री परिवार भाटापारा द्वारा जानकारी दी गई।