थाना छप्पर के रोड छप्पर और भूत माजरा में शॉर्ट सर्किट से चार एकड़ फसल और एक एकड़ गन्ना जलकर राख
थाना छप्पर के रोड छप्पर और भूत माजरा में अचानक हुए शॉर्ट सर्किट से चार एकड़ के फ़ाने और एक एकड़ का गन्ना जलकर राख हो गया,27अप्रैल रविवार शाम 7बजे जानकारी देते हुए मनदीप रोड छप्पर ने बतायाकि शॉर्ट सर्किट की वजह से उनके लगभग चार एकड़ में गेहूं के फ़ाने और एक एकड़ का गन्ना जलकर राख हो गया,जिससे उनको हजारों रुपए का आर्थिक नुकसान हो गया,उन्होंने प्रशासन से उनके हुए