घरौंडा: मंडी में पहुंची 600 क्विंटल गेहूं, तीन सरकारी एजेंसियां की गई है नियुक्त,जाम की स्थिति से निपटने के लिए लगाई गई है पट्टी
खेतों में गेहूं की फसल की कटाई के साथ ही घरौंडा की अनाज मंडी में शनिवार को गेहूं पहुंचनी शुरू हो चुकी है। हालांकि गेहूं की सरकारी खरीद एक अप्रैल से ही शुरू हो चुकी है, लेकिन गेहूं में नमी ज्यादा होने व सफाई न होने के कारण गेहूं का एक भी दाना सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा नहीं खरीदा गया है।