वारासिवनी: विधायक निधि से वारासिवनी में पवार मंगल भवन के पीछे ₹4 लाख की सीसी नाली का भूमिपूजन संपन्न
नगरपालिका वार्ड क्रमांक 14 पवार मंगल भवन के पीछे 4 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सीसी नाली का भूमिपूजन विधायक विवेक विक्की पटेल, पूर्व विधायक ओंकारसिंह बिसेन व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया। गुरुवार को शाम करीब 7:30 सामने आई जानकारी के अनुसार वार्डवासियों की लंबे समय से नाली निर्माण की मांग के बाद विधायक पटेल ने अपनी विकास निधि से राशि स्वीकृत की।