कांकेर जिले के स्टार इलेवन कराठी के तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ। समापन समारोह में विधायक सावित्री मंडावी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि क्रिकेट आज विश्व के सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक है और इसमें युवाओं के लिए उज्ज्वल भविष्य की अपार संभावनाएं हैं।