जिला स्तरीय राजा भोज क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन इस वर्ष भी आयोजन समिति द्वारा जागपुर घाट स्थित क्रिकेट मैदान में 7 से 17 जनवरी तक किया जाएगा। प्रतियोगिता में जिले की 16 टीमें भाग लेंगी। ओपनिंग सेरेमनी 7 जनवरी को होगी, जबकि फाइनल मुकाबले के साथ 17 जनवरी को समापन होगा। विजेता टीम को 71 हजार रुपये नगद व ट्रॉफी तथा उपविजेता को 41 हजार रुपये नगद पुरस्कार दिए।