बाजपुर: कालाढूंगी-बाजपुर हाईवे पर भीषण सड़क हादसे में ज्योति का बुझा 'चिराग', पति, 2 बेटियों और भाई की मौत, परिवार में मातम छाया
नैनीताल-बाजपुर मुख्यमार्ग स्थित गड़प्पू क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में नैनीताल घूमने आई दो बच्चियों समेत चार पर्यटकों की मौत हो गई। जबकि एक ही परिवार के मां-बेटी समेत तीन लोग घायल हो गए। थाना कालाढूंगी क्षेत्रांतर्गत गड़प्पू के जंगल में हुआ।जब गाजियाबाद से नैनीताल जा रही कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई।