कांगू: हमीरपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई परशुराम जयंती, हमीरपुर में मस्याना क्षेत्र के लोगों ने लगाया भंडारा
हमीरपुर जिला में शुक्रवार के दिन परशुराम जयंती काफी हर्षो उल्लास के साथ मनाई गई। कई जगहों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। किसी गाड़ी में हमीरपुर शहर में मसियाना क्षेत्र के ग्रामीणों ने भंडारे का आयोजन किया। यह भंडारा सुबह से लेकर दोपहर बाद तक चलता रहा। खीर के इस भंडारे को ग्रहण करने के लिए काफी लोग पहुंचे तथा स्वयं भी लोगों ने इसे वितरित किया।