आजमगढ़ में एंटी करप्शन ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए राजस्व निरीक्षक पट्टा बाबू जयप्रकाश यादव को 5,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया । यह कार्रवाई मार्टिनगंज तहसील परिसर के प्रथम तल रिकार्ड रूम में दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में की गई । शिकायतकर्ता अबुशाद ने आरोप लगाया था कि पोखरे के पट्टे की स्वीकृति आदेश कराने हेतु रिश्वत मांगी थी ।