चलकुशा: चलकुसा और बरकट्ठा में शीतलहरी व घने कोहरे के कारण समाजसेवियों ने स्कूलों में अवकाश घोषित करने की मांग की
शीतलहरी व घने कोहरे को लेकर समाजसेवियों ने स्कूलों में अवकाश घोषित करने की मांग की --इस प्रचंड ठंड में अनावश्यक रूप से घर से बाहर नहीं निकले :डॉ0 रत्ना रानी कुंज बरकट्ठा:- प्रखंड क्षेत्र में लगातार जारी कड़ाके की ठंड, शीतलहरी और घने कोहरे से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। समाजसेवी दर्शन सोनी एवं पूर्व मुखिया बसंत साव ने जिला प्रशासन से स्कूलों में अवकाश