रीठी: बकलेहटा में पहली बार किसानों ने की अदरक की सफल खेती, नया प्रयोग किया
Rithi, Katni | Nov 24, 2025 रीठी तहसील के अंतर्गत आने वाले बकलेहटा गांव में इस वर्ष किसानों ने पारंपरिक फसलों से हटकर अदरक की नई और उन्नत खेती की शुरुआत की है। किसानों का कहना है कि बकलेहटा क्षेत्र में पहली बार बड़े पैमाने पर अदरक की खेती की जा रही है, जिससे खेती में नए आयाम खुल रहे हैं। किसानों ने बताया कि बकलेहटा का मिट्टी और जलवायु अदरक की खेती के लिए अनुकूल पाई गई है।