मंडी: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में मंडी के लोक नृत्य का रंग चमका, मांडव्य कला मंच की 16 सदस्यीय टीम ने बढ़ाया प्रदेश का मान
Mandi, Mandi | Nov 17, 2025 मांडव्य कला मंच मंडी के कलाकारों शिल्प मेला एवं अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव-2025 में हिमाचल का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इस दौरान कलाकार जिला का लोक नृत्य लुड्डी, मंडियाली गिद्धा, नागरीय नृत्य सहित अन्य का प्रस्तुतिकरण कर मंडी एवं हिमाचल की मनोरम झलकियों से दर्शकों और श्रद्धालुओं को मनमोहित कर रहे है।